बीज भंडार पर किसानों का हो रहा शोषण
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। कृषि बीज भंडार कटेहरी पर किसानों का शोषण किया जा रहा है। इस आशय की शिकायत किसान रामनरेश, पतिराम, रामचरन, राम सुमेर, दीन दयाल, दया शंकर ने की है। किसानों का आरोप है कि गोदाम पर गेहूं बीज का दाम बढ़ाकर लिया जा रहा है। 1501 रुपए से लेकर 1650 रुपए में बिना कल्चर के बीज दिया जा रहा है। चना, मटर व मसूर का बीज भी किसानों को नहीं दिया गया। कुछ कर्मचारी बिना बीज दिए किसानों का नाम दर्ज कर खानापूर्ति कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि इतना शोषण किसी भी सरकार में नहीं हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know