महेश अग्रहरी
दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को वाहनों की आमद बढ़ने से शहर में दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। यातायात सिपाही जाम खोलवाने के लिए पसीना बहाते नजर आए। जिला मुख्यालय पर अतिक्रमण जाम का कारण बन रहा है। शहर में कोई भी ऐसा बैंक नहीं है, जहां पार्किंग की व्यवस्था हो।
सोमवार को कई दिनों बाद बैंक खुले तो इसके बाहर वाहनों की कतार सड़क तक लग गई। बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के बाहर बाइक सड़क किनारे तक खड़ी रही। इसे हटवाने की जहमत न तो बैंक न ही पुलिसकर्मियों ने उठाई। नतीजा यह रहा कि ओवरब्रिज के नीचे एसबीआई तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बरकरार रही। तमसा मार्ग पर दोपहर दो बजे स्कूल छूटने के बाद जाम लग गया, इसमें एंबुलेंस से लेकर स्कूल वाहन काफी देर तक फंसे रहे। फंसे बाइक सवारों ने मीरानपुर मुहल्ले का रुख किया तो गलियों में जाम लग गया। शहजादपुर के शकील अहमद ने बताया कि तमसा मार्ग पर आए दिन जाम लग जाता है। यहां यातायात सिपाहियों के साथ ही स्कूल प्रशासन को भी अपने कर्मचारियों की तैनाती करने की जरूरत है ताकि स्कूल जाने वाले बच्चे अनुशासित रहे। यातायात निरीक्षक शिवदीपक सिंह ने बताया कि कई दिनों बाद सरकारी और गैरसरकारी कार्यालय खुले तो वाहनों की आमद ज्यादा होने से जाम की स्थिति पैदा हो जा रही थी। यातायात सिपाहियों ने ज्यादा देर तक आवागमन बाधित नहीं होने दिया।पुलिस ने वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ: जिला मुख्यालय से ग्रामीणांचल के थानों में पुलिस अधिकारियों ने आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मैजिक व बस चालकों के एसोसिएशन के सदस्यों को एकत्र कर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही यातायात सुगम बनाने के प्रति उनको जागरूक किया। वाहन चालकों को रंग बिरंगी और आंखों को चकाचौंध करने वाली लाइटों को वाहन में न लगवाने की हिदायत दी। गरुण वाहिनी टीम के माध्यम से बार्डर के बैरियर व बैंकों के आसपास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन जांच की गई। कुल 400 वाहनों की जांच की गई। साथ ही दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वालों का चालान भी काटा गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know