राजातालाब क्षेत्र के भवानीपुर में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी ताज मोहम्मद (22) का मोबाइल कब्जे में लिया। पुलिस ने उसके पिता शेखू से भी पूछताछ की। उधर, ताज मोहम्मद के पिता ने कहा कि मर जाना कबूल है, लेकिन देश के खिलाफ जाने की कभी सोच भी नहीं सकता।
शेखू ने बताया कि उसका एक कमरा भवानीपुर में प्राइमरी स्कूल के पास सड़क पर है और मकान गांव में है। ताज मोहम्मद इसी एक कमरे में रहता था और सिलाई का काम करता था। बेटा सात तक ही पढ़ा है और कहीं आता जाता नहीं था। उसे किसने भड़काया उसे वह नहीं जानता।पाकिस्तान का झंडा लगाने की घटना के बाद भवानीपुर सहित आसपास के गांव में मुस्लिम बस्तियों में लगाए गए अन्य प्रकार के झंडे भी लोगों ने हटा दिए। पिछले दिनों लोगों ने घरों पर तरह-तरह के झंडे लगा रखे थे। जिसमें कुछ झंडे मजहबी भी थे। शुक्रवार की घटना के बाद पनियरा, जक्खिनी और चंदापुर आदि गांव में भी लोगों ने अपने घरों पर लगे मजहबी और तरह-तरह के झंडे हटा दिए।
शेखू ने बताया कि उसका एक कमरा भवानीपुर में प्राइमरी स्कूल के पास सड़क पर है और मकान गांव में है। ताज मोहम्मद इसी एक कमरे में रहता था और सिलाई का काम करता था। बेटा सात तक ही पढ़ा है और कहीं आता जाता नहीं था। उसे किसने भड़काया उसे वह नहीं जानता।पाकिस्तान का झंडा लगाने की घटना के बाद भवानीपुर सहित आसपास के गांव में मुस्लिम बस्तियों में लगाए गए अन्य प्रकार के झंडे भी लोगों ने हटा दिए। पिछले दिनों लोगों ने घरों पर तरह-तरह के झंडे लगा रखे थे। जिसमें कुछ झंडे मजहबी भी थे। शुक्रवार की घटना के बाद पनियरा, जक्खिनी और चंदापुर आदि गांव में भी लोगों ने अपने घरों पर लगे मजहबी और तरह-तरह के झंडे हटा दिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know