पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस विक्रेताओ के साथ की गोष्ठी, दिए आवश्यक दिशा निर्देशः-
 पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने गोण्डा शहर क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्र विक्रेताओ के साथ गोष्ठी की। जिसमें सभी विक्रेताओं को अपना -अपना स्टाक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर को अद्यावधिक रखने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया तथा यह भी हिदायत किया गया की किसी भी दशा में नियतन से अधिक कारतूस किसी को विक्रय नही किया जाय, लाइसेन्सी शस्त्र धारक के अलवा किसी अन्य व्यक्ति को कारतूसो की बिक्री न की जाए। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह सभी शस्त्र लाइसेंस कि दुकानो की चेकिंग कराकर अभिलेखो का अवलोकन कराया जाए जिससे कोई भी शस्त्र विक्रेता नियम के विरूद्ध कारतूसो की बिक्री न कर सके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को भी यह निर्देश दिए की अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र धारको का भौतिक सत्यापन करते हुए यह जानकारी करें कि शस्त्र धारक ने कितना कारतूस क्रय किया व कितने कारतूसो का किस उद्देश्य से उपयोग किया तथा उसके पास वर्तमान में कितना खोखा कारतूस मौजूद है। जो शस्त्र धारक अधिक मात्रा में कारतूस क्रय किये है। उनके विवरण उपल्बध कराये जाने हेतु नोटिस जारी किये जाए। 

  इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम व शहर क्षेत्र के लाइसेंस शस्त्र विक्रेता मौजूद रहे।

UP Police Santosh Mishra IPS
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने