आपदा युवा स्वयंसेवक दल के तत्वाधान में आयोजित हुआ त्रैमासिक सम्मेलन



बहराइच।मंगलवार को आपदा युवा स्वयंसेवक दल व घाघरा विस्थापित किसान मजदूर संघ का संयुक्त रुप से त्रैमासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि महसी विधायक प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह ने समुदाय की समस्याएं सुनी व निदान हेतु सुझाव दिया समुदाय की मुख्य समस्या जो निकल कर आई कोटे की दुकान पर प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न पूर्ण न  मिलना राशन कार्ड में तमाम परिवारों की यूनिट छूटी हुई हैं जो नहीं जुड़ पा रही हैं और एक राशन कार्ड बनने हेतु समुदाय द्वारा समस्या निकले संगठन संरक्षक दिनेश कुमार अवस्थी ने संगठन के बारे में लोगों को बताया व सरकारी योजनाएं जो संचालित हो रही हैं उन योजनाओं के लाभ के बारे में बताएं कासा प्रतिनिधि बालकराम ने मनरेगा योजना के बारे में बताया कि लोग कार्य कैसे प्राप्त करें, कार्य न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता कैसे प्राप्त करें, वह 100 दिन के रोजगार हेतु सरकार ने कानून बनाया कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सरबजीत सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, सूरज जयसवाल, पप्पू गौतम ,घनश्याम विश्वकर्मा, बृजरानी, राजकुमार साहू, दीनानाथ वर्मा, आदि लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने