दीपावली के दौरान आयोजित होने वाले लक्ष्मी पूजन महोत्सव को लेकर आयोजकों की बैठक एसडीएम संतोष ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
एसडीएम ने कहा कि दीपावली के दौरान आतिशबाजी व सजावट के साथ बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी भीड़ होती है। प्रतिमा पांडालों के आसपास आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम रखे जाएं ताकि गलत दिशा से आने वाली आतिशबाजी के कारण आग लगने की घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके। पांडालों के दानपात्र, माला या अन्य सामग्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोजकों को स्वयं करनी होगी। दर्शनार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिग, मास्क की अनिवार्यता, सेनेटाइजर की व्यवस्था हर पांडाल पर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। प्रतिमाओं का विसर्जन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (राष्ट्रीय हरित न्यायालय) के दिशा निर्देशों के अनुसार ही किया जाए।
प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि दीपावली के दौरान क्षेत्र भर में प्रशासन कड़ी चौकसी रखेगा। त्योहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के साथ कोई नरमी नहीं की जाएगी।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know