सुजौली पुलिस की देखरेख में हुआ छठ पूजा का समापन पूर्वी लोगो का महापर्व है डाला छठ पूजा


सुजौली थाना क्षेत्र में कई जगह मनाया जाता है डाला छठ पूजा का पर्व


मोतीपुर/ बहराइच।डाला छठ पूजा की अन्य राज्यो की तरह उत्तर प्रदेश में इस पूजा का बड़ा महत्व है बहराइच जिले के  सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गाँव की महिलाएं अपने बच्चो के लिए इस पूजा का व्रत रहकर अलग अलग छठ घाटों पर महिलाओं ने छठ महापर्व की पूजा अर्चना  की आस्था के महापर्व डाला छठ पूजा पर चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज ,सुजौली,आम्बा  घाट, चमन चौराहा,जंगलगुलारिया, चफरिया आदि जगह पर नहर और नदी के किनारे छठ घाट बना कर महिलाओं ने बुधवार शाम को डूबते हुए सूरज अर्ध्य दिया और गुरुवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर पर्व का समापन किया , छठ पूजा के महापर्व पर महिलाये 24 घण्टे का निर्जला  ब्रत रहकर अपने बच्चो और परिवार के लिए मंगल कामना करती है 
इस महापर्व के दिन ग्राम सभा चहलवा प्रधान रूना निषाद  ने अपने ग्राम सभा की महिलाओ के साथ बैराज घाट पर छठ माता की पूजा अर्चना की ।
इस पर्व को लेकर बाजार में भी रौनक रही। फल और मिठाई की दुकान पर भी भीड़ देखने को मिली । इस महा पर्व पर सभी घाटों पर सुजौली प्राभारी निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज बिछिया पंकज यादव व उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी , सुभाष यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे  सभी घाटो पर लाइट की ब्यवथा ग्राम प्रधानो ने पहले से करवा रखी थी जिससे महिलाओ को किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने