हर घर दस्तक अभियान चला कर शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का पूरा करें लक्ष्य: डीएम 

कोविड वैक्सीनेशन अभियान में ली जायेगी प्रभावी लोगों की मदद


बहराइच। कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रारम्भ किये गये अभियान में हर घर दस्तक नामक एक नये अभियान को शामिल किया गया है। कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए 03 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत कि गयी है जो 30 नवम्बर तक संचालित होागा। इस अभियान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांगजन आदि का कोविड टीकाकरण कर रहे हैं।
कोविड टीकाकरण तथा हर घर दस्तक अभियान की समीक्षा के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अंतर्विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार हर घर दस्तक अभियान के तहत 3 नवंबर से 30 नवंबर तक कोविड टीकाकरण के पहले तथा दूसरे डोज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि टीकाकरण को गति प्रदान करने के साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता लिए 50 से 100 की संख्या में वैक्सीनेशन व प्रचार टीम या टोली बनायी गयीं हैं। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभीे सम्बन्धित अधिकारियों को वैक्सीनेशन तथा प्रचार टोलियों को चिन्हित क्षेत्रों में भेज कर समयबद्ध तरीके से आम लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक ब्लॉक में पाँच से छः क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) गठित करने के निर्देश दिये। डीएम ने प्रचार टोलियों के माध्यम से जगह-जगह पर मुनादी करवाये जाने के भी निर्देश दिये। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जारी निर्देशों के अनुसार  कोविड 19 वैक्सीनेशन में लगी टीमों को प्रेरित करने के लिए अंतरराज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन करने कि बात कही गयी है। इसके लिए 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करने वाले पांच टीमों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार रैकिंग सिस्टम विकसित कर इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है। वहीं टीम को राज्य, जिला तथा प्रखण्ड स्तर पर चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।  

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने बताया कि बाजार और हाट वाले दिनों में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जनजागरूकता लाने का काम किया जाएगा। साथ ही ऐसी जगह जहां पर बाजार हाट लगते हों, वैसी जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए समाज के प्रभावी लोगों जैसे धार्मिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, खेल जगत की हस्तियां, सेना या ऐसी सेवाओं से सेवानिवृत लोग, एनसीसी कैडेट या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आदि की मदद ली जाएगी। साथ ही इनके माध्यम से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विशेषकर उन जगहों पर जहां लोगों द्वारा पहला तथा दूसरा डोज लेने की संख्या कम है, वहां उन्हें संवेदीकरण कार्यों में शामिल किया जाएगा। 
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाएगा। विशेष कर कोविड वैक्सीनेशन के विरुद्ध फैले अफवाहों आदि को दूर करने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमें कोविड वैक्सीनेशन प्राप्त कर चुके लोगों के सकारात्मक अनुभवों को साझा किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम मनोज, समस्त एसडीएम, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने