औरैया // जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्याओं को लेकर ककोर स्थित कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया जिलाध्यक्ष ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा कलक्ट्रेट में प्रदर्शन में जिले भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे ने कहा कि किसान बिलों की वापसी के विरोध में 11 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं कई किसान शहीद हो चुके हैं इसके बाबजूद केन्द्र सरकार पूरी तरह मूकदर्शक बनी हुई है रबी के सीजन शुरू हो गया और प्रदेश के सभी जिलों में भारी संख्या में डीएपी व यूरिया का संकट है इससे फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र यादव से भी मिला और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में किसान बिलों की वापसी व खाद संकट को तत्काल दूर किए जाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की इस दौरान इस प्रेम प्रकाश, मुकेश यादव, कुलदीप दुबे, दलजीत सिंह, अनिल सिंह सेंगर, संतोष सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने