*अयोध्या*


*मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में शुक्रवार को पूर्णिमा स्नान बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ।*
सुबह  ही पूर्वांचल के कई जनपदों से लाखों की संख्या में भक्तगण आकर सरयू नदी में आस्था श्रद्धा व भक्ति की डुबकी लगाए। इस दौरान सरयू के घाटों पर काफी भीड़ देखी गई। सरयू सन्ना कर भक्तगण पुरोहितों को दान किए। इसके उपरांत नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन कर अपने गंतव्य को रवाना हुए। पूर्णिमा मेला के चलते पूरी अयोध्या में काफी भीड़ रही।
 इस सम्बंध में अयोध्या जनपद के कप्तान शैलेश पांडेय ने बताया कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान किए और दर्शन पूजन किए। इस दौरान पूरी अयोध्या में काफी सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम रहा। अयोध्या का पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने