अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे जीवों के उद्धार और आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए प्रभु श्री राम का अवतार हुआ था पावन अयोध्या से विश्व को मानवता के लिए उच्च आदर्श का संदेश गया उनके कर्म और आदर्श मानव मात्र ही नहीं अपितु संसार के समस्त जीवो के कल्याण और उद्धार का मार्ग प्रशस्त कर रहा है इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है । उक्त विचार प्रसिद्ध कथा वाचिका राधिका किशोरी ने संगीतमय रामकथा के तीसरे दिन लालमनपुर ऊंचेडीह स्थित श्री आदिशक्ति मां परमेश्वरी धाम पर चल रहे कथा कार्यक्रम में कही । नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा वाचिका राधिका किशोरी ने कहा , जब जब होई धरम की हानि , के मर्म को समझाते हुए श्रद्धालुओं को भावमय किया और कहा की ,रामराज सुख विनय बड़ाई ,विसद सुखद सोई सरद सुहाई ,दिवाली से रामकथा का गहरा संबंध है और राम कथा का शीर्ष बिंदु राम राज्य की स्थापना है।दूसरी ओर यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रों की गूंज वैदिक ब्राह्मणों ने पूजन अर्चन करके कराया ।इस मौके पर सूर्यप्रकाश दुबे,हनुमान दुबे, रवींद्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा अहमदाबाद, लल्लन तिवारी, प्रमोद दुबे व सैकड़ों अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने