* जिला अयोध्या के समाचार*
*अयोध्या।*-अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह, नन्दिनी नगर स्पोर्ट स्टेडियम नवाबगंज, गोण्डा में 11 नवम्बर को 11 बजे भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियन-2021 के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुलपति प्रो0 सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इस चैम्पियन में देशभर के पहलवानों का जमावड़ा होगा।
*अयोध्या।*-जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शासन के निर्देश के क्रम में छठ पर्व को अतिरिक्त स्थानीय अवकाश में सम्मिलित करते हुये 10 नवम्बर (बुधवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने दी
*अयोध्या।*-नवीन उप मंडी गोसाईगंज की 18 नई दुकानों की नीलामी हुई। लगभग 4 करोड़ 67 लाख 89 हजार रुपये से उपर सरकारी राजस्व का विभाग को मिला । मंडी में 18 दुकानों में 8 दुकानें अनारक्षित, छह दुकानें पिछड़ी व चार दुकानें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही।
*अयोध्या।*-पटरंगा पुलिस ने एक माह पूर्व हुए चोरी का खुलासा कर दियाहै।मामले में पुलिस ने दो चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।जिनकी निशादेही पर चोरी हुए मोबाइल व लैपटॉप को भी बरामद कर लिया है। बरामद किए गए समानो की अनुमति लागत लगभग 95000 रुपए बताई जा रही है।
*अयोध्या।*-भरतकुंड पर रामायण एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों का जत्था तीन बसों से पहुंचा। माहौल हुआ भक्तिमय। यात्री पहले सरोवर में जाकर आचमन की उसके बाद राम जानकी मंदिर राम भरत मिलाप मंदिर, सहित अन्य मंदिरों में दर्शन कर पूजन अर्चन किया। लगभग 3 घंटे तक सभी तीर्थयात्री वहां पर रहे और मंदिरों में घूम-घूम कर किया दर्शन पूजन।
*अयोध्या।*-जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्दीग्राम का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी ने कक्षा 6, कक्षा 7 व कक्षा 8 में जाकर बच्चों व शिक्षकों के साथ संवाद किया तथा बच्चों के शिक्षा स्तर को जाना।
*अयोध्या।*-पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम मडना में माझा क्षेत्र में अवैध देसी शराब बनाने वालों का लहन व भठ्ठी पुलिस टीम ने किया तहस-नहस।शराब बनाने का उपकरण सहित 50 कुंतल लहन तथा सैकड़ों लीटर अधपकी शराब भी नष्ट कराया।
*अयोध्या।*-विवाहिता की आत्महत्या का मामला।आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज।सत्र न्यायाधीश ने की खारिज। 3 माह पूर्व कोतवाली बीकापुर के शंकरपुर नदौना गांव में विवाहिता ने लगाई थी फांसी। 2 लोगों के खिलाफ आत्महत्या प्रेरित करने का दर्ज हुआ था मुकदमा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know