ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर कई घायल



 बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरहिया के पास रुपईडीहा से आ रही ऑटो को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए जिसमें सवार लोगों को काफी गंभीर चोटे आई है बताते चलेगी नवाबगंज थाना क्षेत्र के नव्वागांव निवासी छब्बू उम्र 35 वर्ष पुत्र नजर अली अपने पत्नी व बच्चों के साथ बच्चों का आधार बनवाने रुपईडीहा डाकखाना गए हुए थे वापस लौटते वक़्त सोरहिया के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर सवार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही छब्बू को गंभीर चोटें आई है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी बाबागंज को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी चरदा भिजवाया है जहां से खतरुन उम्र8 वर्ष पुत्री छब्बू, हसीब उम्र12वर्ष पुत्र छब्बू,रोज अली उम्र14वर्ष, शफीक उम्र30वर्ष पुत्र सहादत अली, मुन्ना अली उम्र6वर्ष पुत्र छब्बू,रुबीना उम्र32वर्ष पत्नी छब्बू,रोसमा उम्र8वर्ष पुत्री इंतयाज अली, चांदनी उम्र5वर्ष, शेरू खान उम्र3वर्ष, हसनैन उम्र1वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है वहीं छब्बू पुत्र नजर अली की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इस बाबत जब सीएचसी प्रभारी डॉ अरुण वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट में कुछ मरीज आए हैं जिसमें कुछ की हालत स्थिर है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है वहीं छब्बू पुत्र इम्तियाज की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने