जनपद में पराली जलाने से रोकने / कृषकों को जागरूक करने के लिए प्रचार वैन रहीं भ्रमणशील
बहराइच।जनपद में पराली जलाने से रोकने हेतु कृषकों को जागरूक करने के लिए प्रचार वैन जनपद के 14 विकास खण्डों में आज भी भ्रमणशील रहीl वाहन प्रभावी/क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा जनपद के 14 विकास खण्डों की ग्राम पंचायत सेमरी मल्ला मल्ला मटिही कला, गौरा पिपरा, करेला शाहबाजपुर गोरिया, भगवानपुर माफी,परगहवा मजरा रमपुरवा अलीनगरकला गुदुआपुर, बड़ागांव, इमलियां, जिगिनिया छत्रपाल सिंह, जिगिनिया जसकरन सिंह, बसन्तपुर, हुजूरपुर, करमुल्लापुर, बसंतपुर कालिका, उमरिया, सोरहिया, चर्दा, बौण्डी, बलहा, शिवपुर, नानपारा, आदि 750 से अधिक ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों में 3000 से अधिक वेस्ट डी कंपोजर बॉटल का वितरण करते हुए किसानों को जागरूक किया गयाl कृषि विभाग के उप संभागीय अधिकारियों जनपद ही अधिकारियों द्वारा कई ग्रामों में भ्रमण कर कृषकों को पराली जलाने से रोकने हेेतु सुझाव दिये गये। उप कृषि निदेशक बहराइच द्वारा भी कई ग्रामों में दौरा कर किसानों को पराली जलाने से रोकने हेतु जागरूक किया गयाl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know