जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई चुनावी पाठशाला
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा एवं 286-बहराइच में तैनात सुपरवाईज़र व बूथ लेबिल अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित निर्वाचन पाठशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देश दिया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाये जाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तीपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
वृहस्पतिवार को देर शाम आयोजित चुनाव पाठशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची सबसे अहम दस्तावेज़ है। यही कारण है कि निर्वाचन के संभावित समय से छः माह पूर्व से ही सभी श्रेणी के अर्ह मतदाताओं का नाम परिवर्धित करने एवं अनर्ह मतदाताओं का नाम अपमार्जित किये जाने हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेबिल अधिकारियों एवं सुपरवाईज़र्स की महती भूमिका को मद्देनज़र रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ताकि सभी कार्मिकों को अपने उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी हो सके।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बूथ लेबिल अधिकारियों को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 13, 21 व 28 नवम्बर 2021 को विशेष अभियान तिथियों में स्भी द्वारा सार्थक प्रयास किये जायें। डॉ. चन्द्र ने सभी बी.एल.ओ. व सुपरवाईज़र्स का आहवान किया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों विशेषकर महिला एवं दिव्यांगजन मतदाताओं का नाम परिवर्धित कराये जाने का विशेष बल दिया जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिया कि मतदाता सूची में विद्यमान दिव्यांगजन मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की स्थलीय जॉच कर बी.एल.ओ. रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकन भी किया जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसीलदार राज कुमार, तहसीलदार न्यायिक सदर डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार सदर हबीबुर्रहमान अंसारी, राजस्व निरीक्षक त्रियुगी नारायण शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा, हुज़ूरपुर व रिसिया के साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच एवं मटेरा के अति सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाईज़र व बी.एल.ओ. सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know