औरैया // धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय में की समीक्षा बैठक इस दौरान क्रय केन्द्रों की संख्या कम होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की निर्देश के बाद भी प्रस्ताव बनाकर न भेजने पर मंडी सचिव औरैया को शक्त चेतावनी जारी की है बैठक में अनुपस्थित जिला प्रभारी एवं भारतीय खाद्य निगम को भी चेतावनी दी जनपद में अभी तक धान खरीद के लिए 31 क्रय केन्द्र संचालित हो रहे हैं जबकि शासन से 44 क्रय केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित है खाद्य विभाग के 14, पीसीएफ के 16, पीसीयू के सात, यूपीएसएस के चार, मंडी परिषद का एक व भारतीय खाद्य निगम को दो क्रय केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य आवंटित है जिसमें खाद्य विभाग के चार, पीसीएफ के पांच, पीसीयू का एक, यूपीएसएस का एक, मंडी परिषद का एक तथा भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र अनुमोदन के लिए अवशेष हैं सभी एजेंसियों को तीन दिन के अन्दर शेष क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा क्रय केन्द्रों पर तत्काल खरीद प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं विशेष रूप से सहकारिता विभाग के सभी क्रय केंद्रों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश एजेंसियों के प्रभारियों को दिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि अभी तक 5 क्रय केन्द्रों में 16 किसानों से 514 क्विंटल धान की खरीद की गई है जल्द ही सभी क्रय केंद्रों पर खरीद प्रारंभ कर दी जाएगी नोडल अधिकारियों के निरीक्षण में किसी प्रकार की कमी या अनियमितता पाई गयी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know