डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक


बहराइच 17 नवम्बर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान पुनरीक्षण कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार ई.पी. रेशियो, जेण्डर रेशियो के साथ-साथ 18 वर्ष से लेकर 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के समानुपातिक रेशियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान पुनरीक्षण कार्य के अलावा ग्रामों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, कोविड-19 टीकाकरण इत्यादि के सम्बन्ध में फीड बैक भी प्राप्त करें। साथ ही परिषदीय विद्यालयों में आयरन की गोली खिलाये जाने के कार्य का भी सत्यापन किया जाय। सभी अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम भावना के साथ अपने पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ताकि जनपद में आयोग की मंशा के अनुरूप पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कराया जा सके। 
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति किसी प्रकार की उदासीनता अक्षम्य होगी। लापरवाह व गैर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित की गयी विशेष अभियान तिथि के अलावा अपनी ओर से भी एक विशेष अभियान तिथि तय करें अर्ह नागरिकों के पंजीकरण की कार्यवाही सम्पन्न करायें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कर्तव्य तथा मतदाता शपथ दिलाते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी भ्रमण के दौरान गॉवों में भी इसी प्रकार से शपथ दिलायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा अजित परेश, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, बीएसए अजय कुमार, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद रहे।
                     

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने