अंबेडकर नगर। बीती देर रात जलालपुर मित्तूपुर मार्ग पर उस रहा गांव के समीप झाड़ियों में गिरी पड़ी एक मोटरसाइकिल मिलने से स्थानीय ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। मोटरसाइकिल के पास ही सब्जी,कपड़े और खाने का सामान पड़ा हुआ था जिसको लेकर लोग तरह-तरह की आशंका और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर सूचना देने के उपरांत पहुंची पीआरवी टीम काफी देर तक खोजबीन करती रही मगर गाड़ी मालिक का पता तत्काल नहीं लग सका। जिसके बाद सुबह कोतवाली जलालपुर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुच कर छानबीन की। काफी देर तक छानबीन के बाद गाड़ी मालिक का पता चला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर कोतवाली दुर्गेश मिश्र ने बताया की बाइक स्वामी का पता चल गया है व्यक्ति शराब के नशे में गाड़ी को छोड़कर चला गया था।बाइक थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ी है,बाइक स्वामी द्वारा कागज दिखाने पर उसके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know