एसएसबी के जवानों ने संविधान दिवस पर ली शपथ



बहराइच। 26 नवम्बर को एसएसबी 42वी वाहिनी अगैया मुख्यालय में जवानों ने संविधान की शपथ ली । एसएसबी 42वी वाहिनी के कमांडेंट तपन कुमार दास ने जवानों को उच्च मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत भारतीय संविधान की प्रस्तावना को जवानों के साथ पढ़ा । कमांडेंट ने जवानों से संविधान दिवस मनाये जाने के बारे में पूछा जिस पर आरक्षी रजनीश ने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था । संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर के 125वी जयंती वर्ष के रूप में 26 नम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है । इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था । संविधान सभा ने भारत के संविधान को दो वर्ष ग्यारह माह एवं अठ्ठारह दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया । इस दौरान श्री सुकुमार देवबर्मा , सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी जवान उपस्थित रहें ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने