बलरामपुर/ विगत 8 अक्टूबर को एमपीपी इन्टरकालेज के बच्चों के मध्य वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजयी प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया।
विगत माह सम्पन्न हुये वन्य प्राणी सप्ताह अंतर्गत वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बृहस्पतिवार को एम पी पी इन्टर कालेज बलरामपुर में वनविभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग बलरामपुर के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंदराम द्वारा बृहस्पतिवार को विजयी प्रतिभागियों को नगद धनराशि प्रदान की।
विभाग द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों राजीव रत्न,सोमेश मौर्य,दानिश सोहेल,शिवम,विशाल कोठारी व चंद्रगुप्त मौर्य को 750 रुपये 
द्वितीय स्थान प्राप्त सौरभ,शोभित, करन,शुभम कश्यप,सचिन तिवारी,अजय मणि  को 500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त शिवांश,मो कैश,अभिषेक चंद,शुभम श्रीवास्तव,सिकंदर अली,संजय कसौंधन  को 250 रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किया।
इस दौरान प्रधानचार्य कैप्टन जी पी तिवारी, उपप्राचार्य राकेश सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता व कार्यक्रम संचालक सुरेश यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में चातुर्दिक विकास होता है।


आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने