सोरहिया गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी का उत्सव
,गौपूजन कर गोवंश को खिलाया लड्डू
बहराइच। पशुपालन विभाग बहराइच द्वारा जनपद के विभिन्न को आश्रय स्थल पर गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत सोरहिया गौशाला में गौ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी नवाबगंज डॉ प्रदीप कुमार वर्मा एवं ग्राम प्रधान सोराहिया फौजदार वर्मा के नेतृत्व में गौशाला में उपस्थित गोवंश को तिलक लगाकर उन्हें माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उन्हें गुड़ के लड्डू खिला कर गोपाष्टमी का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि गोवंश हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं। इनसे जहां हमें दूध की प्राप्ति होती है वहीं खेतों की उर्वरा शक्ति के लिए गोबर खाद एवं जलाने के लिए गोबर के ऊपल भी प्राप्त होते हैं। ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गोवंश पूज्यनीय है। इनकी सेवा करना हिंदू धर्म में अत्यंत पुण्य माना जाता है। इस अवसर पर अमर वर्मा, अखिलेश वर्मा, कमला कोटेदार, पंकज अग्रवाल, पहलाद बर्मा, आशुतोष मिश्रा, हरीश वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know