NCR News:दिल्ली विश्वविद्यायल में आगामी 26 नवम्बर को डूटा के चुनाव होने जा रहे है। इसको लेकर चुनाव अधिकारी प्रोफेसर उज्ज्वल कुमार सिंह ने एडहॉक टीचर्स को आईकार्ड जारी करने के लिए कॉलेजों के प्रिंसिपल/विभागाध्यक्ष/फैकल्टी के डीन को सर्कुलर जारी किया है। जिसमें आईकार्ड बनाने संबंधी परफॉर्मा जारी करते एडहॉक टीचर्स का आईकार्ड बनाने के लिए लिखा है, ताकि उसकी वोटर के रूप में पहचान हो और वह डूटा चुनाव में अपनी वोट का इस्तेमाल कर सकें।आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन (डीटीए) ने बताया कि संबद्ध विभागों और कॉलेजों में वर्षो से एडहॉक टीचर्स के रूप में अपनी सेवाएं देने के बावजूद इन शिक्षकों की आईकार्ड के बिना कोई आइडेंटिटी नहीं है जबकि ये डूटा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। वे पिछले चार वर्षों से डूटा व एसी/ईसी चुनाव में वोट डालने और उनकी पहचान के लिए आईकार्ड बनाने की मांग कर रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know