बलरामपुर/ आज14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
 बलरामपुर मॉडर्न इन्टरकालेज बलरामपुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के जनदिवस के उपलक्ष्य में गायन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगीता का आयोजन सदनवार किया गया।
प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी के अनुसार कक्षा 6 से 12 के मध्य उक्त प्रतियोगिताएं अन्तरसदन कराया गया।जिसमें गायन में चंद्रशेखर, विवेकानंद और रविन्द्र नाथ टैगोर सदन क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आजाद हाउस,सुभाष हाउस एवंटैगोर हाउस क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में आजाद हाउस,सुभाष हाउस,टैगोर हाउस क्रमशा प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे,स्लोगन प्रतियोगिता में सुभाष हाउस, रवींद्रनाथ टैगोर हाउस ,विवेकानंद हाउस क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
इन कार्यक्रमो में विजयी प्रतिभागी सौरव द्विवेदी, अरबाज, पलक दुबे,बिपाशा साहू, हर्षिता गुप्ता, आभा मिश्रा,खुशी तिवारी खुशी सिंह, देवेश मिश्र,इकरा खान, वैष्णवी यादव, गौरी पांडे,जैनब रफीक, फरिहा शफीक,मानसी त्रिपाठी,प्रियांशी मिश्र ,केशर गुप्ता,मानसी मिश्रा, पलक कसौंधन,रिया चौसरसिया, मानसी पांडेय,दिव्यांशी सिंह को प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि बाल दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता  6 से12 तक के बच्चों का 15 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अंतरहाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।जिसके लिए हाउस इंचार्ज बच्चों के खेल कूद के प्रभारी होंगे।
इस दौरान डॉ शुचिता चौहान, बीपी पांडेय, रामकरन, सत्यप्रकाश, इंदिरा पांडेय एसएन टी, जेपी शुक्ल, नीतू श्रीवास्तव, अर्चना, कृष्ना ,पूनम तिवारी, नीलम दुबे सहित सभी सदन के शिक्षक कार्यक्रम का सम्पादन करेंगे।
आनंद मिश्र
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने