आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालपुर नगर इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वीरांगना लक्ष्मीबाई जी के जयंती के शुभ संध्या पर नगर स्थित सरदार पटेल पीजी कॉलेज बड़ागांव में एक संगोष्ठी का दीप प्रज्वलन कर आयोजन किया गया जिस का संचालन नगर आंदोलन प्रमुख शिवम अग्रहरी ने किया , जिसमें मुख्य रूप से जलालपुर कोतवाली की उप निरीक्षक सुश्री शिवांगी त्रिपाठी व एबीवीपी के अयोध्या विभाग के विभाग सह संयोजक अतुल जलालपुरी उपस्थित रहे कोतवाली उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई की यादें आज भी हमारे बीच जीवित है और उनके बलिदान हमेशा नारी शक्ति को प्रेरणा देते रहेंगे कहीं ना कहीं आज नारी शक्ति अपने ओजस्वी और कर्मठता के कारण अपना एक उचित स्थान बनाने में सफल होती दिख रही हैं , अभाविप अयोध्या विभाग की सहसंयोजक अतुल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी आजादी के 75 में वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं हम सभी की जिम्मेदारियां देश के प्रति बढ़ती जा रही है और उसको लेकर अपने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जन्म जयंती के उपलक्ष में नमन करने का एक अवसर हम सभी को मिला है उसी की भांति झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने ब्रिटिश हुकूमत को मात देते हुए देश को आत्मरक्षा के गुड़ सिखाए उसी प्रकार हम सभी को महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें मजबूत व संकल्पित नारी बनाना है महिलाएं मजबूर नहीं बल्कि मजबूत हैं , विद्यालय के प्राचार्य विनोद वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ साथ समाज को भी अपना क्षेत्र मानकर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों को करती रहती है कार्यक्रम में जलालपुर नगर मंत्री पुनीत द्विवेदी , नगर सह मंत्री आलोक गुप्ता , आलोक सोनी , नगर आंदोलन प्रमुख शिवम अग्रहरी , नगर एस एफ डी प्रमुख विपुल गुप्ता , समेत सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने