एनपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुवा फाइनल
लखनऊ की कमाक्षी ग्रुप ने नवाबगंज जहीर इलेवन को 14 रनों से हराकर जीता
लखनऊ के विशाल को मैन आफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला
नवाबगंज( बहराइच )नवाबगंज कस्बे के अराफात मैदान पर चल रहे 2021 एनपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ कमाक्षी ग्रुप व नवाबगंज इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की कमाक्षी ग्रुप ने 14 रनों से नवाबगंज जहीर इलेवन को हराकर कप पर कब्जा किया। वहीं लखनऊ के विशाल को पूरी प्रतियोगिता में अच्छे खेल प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया
कस्बा नवाबगंज के अराफात मैदान पर एनपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच नवाबगंज जहीर इलेवन व लखनऊ कमाक्षी ग्रुप टीम के मध्य खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर लखनऊ टीम के कैप्टन अंकुर सिंह ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 14 ओवर में हरीश 52 रन, अनीश 6 रन, विनीत 9 रन, अंकुर सिंह 6 रन, अर्जुन 23 रन, रंजीत 3 रन, शुभम 10 रन की बदौलत ऑल आउट 12 वोवर में 115 रन का स्कोर किया
जवाब में नवाबगंज जहीर इलेवन की टीम में राशिद 25 रन, सुहेल 8 रन, अनीश 32 रन, बीरू 9 रन की बदौलत ऑल आउट 12 ओवर में 101 रन ही बना पाए।
लखनऊ की टीम की तरफ से प्रतियोगिता में शानदार खेल प्रदर्शन पर विशाल को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बहराइच के सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव रहे उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप के साथ अन्य पुरस्कार प्रदान किया इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि, सपा नेत्री शाइस्ता परवीन , पूर्व जिला पंचायत सदस्य लुत्फुर रहमान अंसारी, आयोजक पप्पू अंसारी ,अफरोज आदि लोग मौजूद रहे
इस प्रतियोगिता में ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन खान,अमीर हसन फारूकी, पिंटू गुप्ता, अली बहादर , मिथिलेश कुमार सिंह,ग्राम प्रधान अनीस अहमद , प्रधान अंसार अहमद, प्रधान असगर अली खान, आदि का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know