बदलापुर (जौनपुर): मड़ियाहूं नगर के भंडरिया टोला पाही मोहल्ले में शनिवार की शाम अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में बालक की मौत और छह के घायल होने के बाद प्रशासन की तंद्रा भंग हो गई है। रविवार को तहसील प्रशासन ने कस्बे में पटाखे की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। चेकिग के दौरान तखागंज बाजार में एक दुकान से तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीएम लाल बहादुर, सीओ चोब सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा की संयुक्त टीम ने कस्बे में पटाखों की दुकानों पर चेकिग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी कि वार्ड नंबर-6 सुल्तानपुर के तखागंज बाजार में एक युवक लंबे पैमाने पर पटाखा बनाकर बेचने का कार्य कर रहा है। टीम ने तुरंत तखागंज बाजार पहुंचकर एक मकान में छापेमारी की। तलाशी में मकान से भारी मात्रा में पटाखा तथा बनाने की सामग्री मिली। अवैध कारोबार में लिप्त प्रदीप गुप्त उर्फ हकड़ू निवासी मकसूदन, थाना लंभुआ, जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित प्रदीप चार वर्षों से सपरिवार अपने नाना के घर रहता है। पटाखों को दो पिकअप में लादकर थाने लाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बरामद पटाखों की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई है। पुलिस पटाखों को सील कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। इस कार्रवाई से अवैध पटाखा कारोबारियों में खलबली मच गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know