पुलिस की सक्रियता से रोती हुई महिला के चेहरे पर आई मुस्कान
बहराइच।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा ने बताया की मंगलवार को महिला सुरसाना पत्नी चेतराम निवासी रायगंज थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ने अपने लड़के अंकित व राजकुमार के साथ थाने पर आकर रोते हुए बताया कि उसका एक झोला जिसमें कुछ कपड़े व करीब 60000 रूपया है, एक अज्ञात आटो पर छूट गया है। उपरोक्त सूचना का प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नानपारा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए,उ0नि0 अनुराग प्रताप सिंह चौकी इन्चार्ज कस्बा नानपारा,उ0नि0 मन्तराम,
हे0का0 धर्मनाथ गौड़,का0 अनमोल मिश्रा,का0 चन्दन कुमार,आरक्षी चालक रामेश्वर तिवारी,म0आ0 रजनी पाण्डेय आदि पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर महिला के छूटे हुए झोले की तलाश की तथा एक घंटे के अल्प समय में उस आटो का पता लगाकर महिला के खोये हुए झोले को रूपये के साथ पीड़ित महिला के सुपुर्द कर दिया । वृद्ध महिला पैसा पाते ही पुलिस टीम को आशीर्वाद व धन्यवाद देते हुए थाना कोतवाली नानपारा से अपने सामान व पैसे के साथ रवाना हुई। नानपारा पुलिस के इस कार्य से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की वृद्धि हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know