अयोध्या, 


*गनौली प्राइमरी स्कूल के पास हाइवे पर हुआ जोरदार हादसा।*
लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने मारी मोटरसाइकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर। जानकारी के अनुसार तीन युवक थे एक मोटरसाइकिल पर सवार निमंत्रण से लौट रहे थे घर। टक्कर मारकर अज्ञात वाहन हुआ फरार। दो युवकों की मौके पर हुई मौत। जिसमें नितेश कुमार रावत (19 वर्ष) पुत्र परसुराम व राजू (14 वर्ष) पुत्र राम बहादुर की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत। एक युवक गंभीर रूप से है घायल जानकारी पाकर आनन फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने छत विक्षत दोनों शवों को लिया कब्जे में तथा घायल युवक बजरंगी (21 वर्ष) पुत्र राम कुमार को अपने वाहन से पहुंचाया मवई सीचसी डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए किया लखनऊ रेफर। एक ही घर के बताये जा रहे तीनों युवक पीड़ित परिवार व रिश्तेदारों में मचा कोहराम।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने