परिषदीय स्कूल के बच्चों के खातों में भेजा गया ग्यारह सौ रुपए: बीईओ



बहराइच। उत्तर प्रदेश के परिषदीय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले हर बच्चे के अभिभावक के बैंक खाते में 11-11 सौ रुपये सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजा गया। बताते चले शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर बाबागंज कार्यालय पर बीते शनिवार शाम पांच बजे स्मार्ट रूम में दर्जनों शिक्षको की उपस्थिति में प्रोजेक्टर द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) शुभारम्भ को लाइव देखा गया। कक्षा एक से आठ तक के सूबे के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 11-11सौ रूपये की धनराशि भेजी गई। दिए गए इन रुपयों से बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग खरीदना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है कि इस धन से बच्चों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, एक स्वेटर 200 रुपये, एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजे के लिए 125 रुपये और एक स्कूल बैग के लिए 175 रुपये शासन द्वारा निर्धारित किया गया। बच्चों के अभिभावकों के बैंक एकाउंट की फीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है।बता दें कि अभी तक बच्चों को हर सत्र में यह चीजें विभाग की ओर से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती थीं। इनके लिए अलग-अलग प्रक्रिया अपनाई जाती थी। आये दिन सामानों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती थीं। अब धनराशि सीधे बैंक खातों में भेजे जाने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश तो लगेगा ही, अभिभावक अपनी संतुष्टि के अनुसार यह चीजें खरीद सकेंगे। इस मौके पर अरविन्द वर्मा, विनय सिंह, कैलाशनाथ वर्मा, केके श्रीवास्तव, आनंदभूषण मिश्र, कौशलकिशोर वर्मा, जानकी प्रसाद, कमलेश आर्य, कौशलेन्द्र भूषण पाण्डेय, फरीद अहमद मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने