औरैया // समाज सेवियो ने मुम्बई हमले में मारे गए शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें मुंबई में आज ही के दिन आतंकी हमले में मारे गए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सभा में समिति के संस्थापक डॉ. आनंद नाथ गुप्ता ने कहा कि 26 नवंबर 2008 को मुम्बई के होटल ताज, होटल ओबेरॉय एवं नरीमन हाउस पर पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के 10 आतंकवादियों ने हमला कर दिया था हमले में 150 से अधिक निर्दोष लोगों की जान गई थी 250 से अधिक लोग हमले में घायल हुए थे आतंकवादियों में एक आतंकी मोहम्मद अजमल कसाब भी था, जिसे फांसी दी जा चुकी है हमले की आज 13वीं बरसी है इस दौरान सभासद पंकज मिश्रा,अनुराग गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, अर्पित गुप्ता, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, एवं इसके अलावा छात्र छात्राएं भी मौजूद रहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know