जाम को लेकर पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस पर नाराजगी जताई है। रविवार को कैंप कार्यालय में जमकर फटकार लगाई। जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाने के लिए एडीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया। अब तक सिर्फ दो शिफ्ट में ही ट्रैफिक पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात रहते थे लेकिन अब रात में भी ट्रैफिक पुलिस शहर के जाम वाले इलाकों में चक्रमण करते रहेंगे।
पुलिस आयुक्त ने जाम वाले इलाकों की समीक्षा करते हुए बिंदुवार रिपोर्ट भी तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने सिग्नल युक्त चौराहों को लेकर कहा कि यह दिखवा जाएं कि इन सिग्नल का यातायात पर प्रभाव क्या पड़ रहा है। सिग्नल की टाइमिंग सेट कराई जाए।
पुलिस आयुक्त ने जाम वाले इलाकों की समीक्षा करते हुए बिंदुवार रिपोर्ट भी तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने सिग्नल युक्त चौराहों को लेकर कहा कि यह दिखवा जाएं कि इन सिग्नल का यातायात पर प्रभाव क्या पड़ रहा है। सिग्नल की टाइमिंग सेट कराई जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know