विधानसभा क्षेत्र बहराइच के मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण 


बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत चतुर्थ विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के मसऊद गाज़ी गर्ल्स इण्टर कालेज दरगाह शरीफ, आदर्श संस्कृतायुर्वेद महाविद्यालय काज़ीकटरा तथा आज़ाद इण्टर कालेज इत्यादि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए बी.एल.ओ. को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर लोगों को पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्रदान की जाय। विशेषकर 01 जनवरी 2022 को अर्ह पूर्ण करने वाले युवा वर्ग अवश्य जागरूक किया जाय। 
जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बूथ लेबिल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि नागरिकों से प्राप्त होने वाले प्रपत्रों का भली प्रकार से परीक्षण कर यह आश्वस्त कर लें कि प्रपत्र की सभी प्रविष्टियॉ ठीक प्रकार से भरी गयीं हो। प्रपत्र में कोई ऐसी त्रुटि नहीं होनी चाहिए जिससे अभ्यर्थी का नाम मतदाता सूची में आने से वंचित रह जाय। बीएलओ को यह भी निर्देश दिया गया कि बूथ पर आने वाले नागरिकों को नाम शामिल करने लिए प्रपत्र-6, डिलीशन के प्रपत्र-7 व संशोधन के लिए प्रपत्र-8ए के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) के बारे में भी बताया जाय।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसीलदार राज कुमार बैठा, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान अंसारी, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने