भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित श्रीराम नगर कालोनी के ओम रेजीडेंसी में रहने वाले रत्नेश कुमार श्रीवास्तव के साथ रविवार देर शाम लााखों की ठगी हो गई। रत्नेश ने भेलूपुर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि जांच कर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।रत्नेश घर के समीप सब्जी खरीदने पहुंचे। सब्जी खरीदने के बाद घर जाने के लिए जैसे मुड़े पीछे पीठ पर हाथ रखकर एक व्यक्ति ने कहा कि पास में खड़े साहब बुला रहे। इस पर रत्नेश खड़े आदमी के पास पहुंचे। सादे कपड़े में खड़ा मास्क लगाकर खड़े आदमी ने बोला कि शहर में लगातार चेन अंगूठी छिनैती हो रही। इसके बाद भी जेवरात पहनकर घूम रहे हो। इस दौरान पास में खड़ा युवक अपना जेवरात निकालकर फर्जी पुलिस वाले को दे दी। इसके बाद रत्नेश ने भी एक चेन दो अंगूठी निकालकर पुलिसकर्मी को दी। अगूंठी चेन लेने के बाद एक कागज में पत्थर रखकर दिया। घर पहुंचने के बाद पुड़िया खोलने पर पत्थर का टुकड़ा मिला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know