उतरौला (बलरामपुर) शहर की सड़कों पर दौड़ रही आटो टैम्पू व ई- रिक्शा चालकों ने यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से बिगाड़ कर रख दी है।
चालकों की मनमानी इस कदर हावी है कि वे सवारियां उतारने के नाम पर बीच सड़क पर खड़े हो जाते हैं। जिससे भीड़ भाड़ वाले चौराहों पर जाम के हालात बन जाते हैं। बताते चलें कि सोमवार को शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर ई रिक्शा चालकों के मनमानी के चलते दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। जिसके कारण यातायात में बाधा तो उत्पन्न हुई साथ ही राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों ट्राफिक पुलिस की तैनाती है
लेकिन वे अपने नैतिक जिम्मेदारियों को निर्वहन नहीं करते जिसके चलते सड़कों पर फर्राटा भर रहे टैक्सी,टैम्पू,ई रिक्शा चालकों ने शहर की यातायात व्यवस्था को बेपटरी कर दिया है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know