बलरामपुर/KSB वेलफेयर सोसायटी द्वारा  सोमवार को जनहित व आम  
लोगो के हितकर की पांच सूत्रीय एक अपील नगर के समाजसेवी राजू शाह ने हाई कोर्ट में
 दायर की है।
 

राजू शाह के अनुसार दायर किये गए अपील में
1 -महिला हास्पिटल  से पुरूष सर्जन हटाओ महिला सर्जन लाओ ,

2 -बलरामपुर के लगभग सभी सरकारी हास्पिटल मै बाहरी जांच व दवा लिखा जाता है उस पर रोक लगे,

3 -डिलेवरी के बाद मरीज का खास ध्यान रखा जाऐ.
तथा बच्चों के लिए संचालित icu अकसर खराब रहता है उसको सही कराया जाऐ। जिससे बच्चे को बाहर न भेजा जाय। हास्पिटल मै ही दवा हो

4 -साफ सफाई पर
विशेष ध्यान रखा जाऐ ।
आवारा जानवर, गाय, कुत्ते आदि के आनेजाने से रोके जाने का प्रबन्ध किया जाऐ

5- अधिकतर पैथोलॉजी खराब रहता है पैथोलॉजी सही रखा जाऐ तथा पैथोलॉजी मै और जांच मशीनें बढाई जाऐ

इस मुद्दे पर आज मा० उच्च न्यायालय में अपील दायर करते हुए राजू शाह ने कहा है कि आमजन की समस्या के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा।
KSB वेलफेयर सोसायटी आमजन के लिए शतत कार्यरत है।



उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
9129813351

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने