गोंडा-जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक नई सोच सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवेश प्रताप शर्मा व उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गरीब बेबस व लाचार लोगों को दिवाली के त्योहार मनाने हेतु दिवाली में 6 दिन पहले से लोगों के घरों में दिवाली की किट व मिठाइयां बांटी जा रही है यहां तक की गरीब लोगों को वस्त्र भी भेंट करने का कार्य नया सोच सेवा समिति की संस्था कर रही है तरफ आपको बता दें बढ़ती महंगाई को देखते हुए नया सोच सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि हमारे समाज में अभी ऐसे भी लोग जीवित हैं जिनके पास खाने को खाना बनाने हेतु कपड़ा नहीं है ऐसे लोगों को देखते हुए नया सोच सेवा समिति का गठन इटियाथोक में किया गया जिससे हर गरीब के घर दिवाली और दशहरा हो सके और घर घर में खुशियां बरकरार रहे ताकि उनको अपने गरीबी का और अपने लाचारी का एहसास ना हो इस संस्था के द्वारा प्रवेश प्रताप शर्मा ने यह भी बताया कि हम दिन प्रतिदिन वह कार्य करेंगे जिससे गरीब लाचार हर तरीके से खुश रहे, ताकि उनका भी समाज से नाता जोड़ा रहे और उन्हें अपने गरीबी का भी एहसास ना हो,उनके इन कार्यों में अवधेश जायसवाल, अंबरीश सिंह, बब्बू सोनी, उमाशंकर पटवा ,रंजीत गौतम, अर्जुन शर्मा, राजेश कुमार ,सहित दर्जनों लोग दिवाली की किट देकर लोगों तक खुशियां पहुंचा रहे हैं।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know