NCR News:1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों टावर एपेक्स-सियान को तीन माह में गिराने का आदेश शीर्ष अदालत ने दिया है। प्राधिकरण ने इसकी तैयार शुरू कर दी है। सुपरटेक के दोनों टावरों में 950 से ज्यादा फ्लैट्स बनाए जाने थे। उच्च न्यायालय की ओर से स्टे लगाने के पहले 32 फ्लोर का कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका था। 633 लोगों ने फ्लैट बुक कराए थे, कंपनी का दावा है कि इसमें से 248 रिफंड ले चुके हैं, 133 दूसरे प्रोजेक्ट्स में शिफ्ट किया जा चुके हैं, जबकि इस प्रोजेक्ट में अब 252 निवेशक ही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्राधिकरण के जिन अधिकारियों की साठगांठ से इन टॉवरों का निर्माण हुआ। उनपर भी कार्रवाई की जाए। ऐसे में सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस बन रहा है।ईडी की एक टीम नोएडा के सेक्टर-96 स्थित स्क्वॉयर टॉवर की 22वीं मंजिल पर मौजूद है, जहां सुपरटेक का एक ऑफिस है। यहां पर भी सुबह 8 बजे से दस्तावेजों की छानबीन जारी है। ईडी की टीम यहां पर हरियाणा नंबर की इनोवा कार में आई है। फिलहाल जांच से जुड़े अधिकारियों के अलावा अन्य किसी को इस दफ्तर में एंट्री की परमिशन नहीं है। नोएडा के सेक्टर-94 स्थित प्रोजेक्ट पर भी कार्रवाई चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know