बलरामपुर/
जनपद मुख्यालय स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर वीरविनय चौक में पाँच दिवसीय हनुमान जयंती कार्यक्रम में आज अन्नकूट भंडारा का कार्यक्रम शुरू हो गया है।बताते चलें कि श्री हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौक बलरामपुर में पांच दिवसीय हनुमान जी की जयन्ती प्रवचन,कथा, रुद्राभिषेक के साथ
आज अन्नकूट भंडारे का आयोजन बेहद बृहद रूप में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में बलरामपुर के अतिरिक्त देश व प्रदेश के अन्य जनपदों से भारी मात्रा में भक्त, धर्मप्रेमी नेता व अधिकारीगण हनुमान जयंती पर्व मनाने हर वर्ष सम्मिलित होते हैं ।
कोरोना के कारण विगत वर्षों यह कार्यक्रम बाधित रहा इस लिए इस2बार भारी संख्या में भक्त जुट रहे हैं।
इसी क्रम में विधायक मेंहनोंन विनय कुमार द्विवेदी, डॉ ओ पी मिश्रा , संघ के विभाग प्रचारक सुजीत जी,संघ के मार्ग प्रमुख गंगा सिंह सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर महंथ महेन्द्रदास से आशीष प्राप्त किया ।
महंथ महेंद्र दास ने सभी का तिलक लगाकर अंगवस्त्र प्रदान किया।इस दौरान महंथ ने कहा कि वार्षिक श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव व अन्नकूट भंडारे में सभी धर्मप्रेमी व भक्तगण उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know