*डेंगू के खतरे से डरे
हुए है परिवार*
*पानी की नहीं कोई निकासी जमा पानी में डेंगू* *मच्छर पनप रहे हैं*
अयोध्या देवकाली वार्ड के बिग बाजार के सामने बने मकानों में पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है जिससे पानी घरों में भर जाता है भरे हुए पानी में डेंगू के मच्छर के पनपने से परिवार सहमा हुआ है आज मीडिया के सामने उसने अपना दर्द बयां किया उनका कहना है के जहां सरकार डेंगू के बचाव के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है तो वही हमारे लाख प्रयास के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है यह अभियान हमारे घर तक नहीं आया जिससे हम सब परेशान और डरे हुए हैं कि यह परिवार न जाने कब डेंगू या अन्य बीमारियों के चपेट में आ जाए पीड़ित परिवार का कहना है कि हमने कई बार सांसद से लेकर विधायक और मेयर तक अपनी फरियाद लगाई पर उनको आश्वासन के सिवा कुछ ना मिला अब ऐसे में अपनी फरियाद कहां लेकर जाऊं और किससे करूं हमारे पास एक ही रास्ता है कि मैं इस खतरनाक बीमारी से मौत के मुंह में समा जाऊं या फिर धरना प्रदर्शन या भूख हड़ताल करूं वहीं समाजसेवी आर के पांडे ने बताया कि हम लोगों ने क्षेत्र के लोगों के साथ काफी शिकायतें सांसद से लेकर मेयर और पार्षद तक किया पर इसका नतीजा जीरो रहा कहने को सरकार तमाम बीमारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं पर यह अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित है यह अभियान अभी जमीनी स्तर पर है नहीं दिखाई दे रहा है यह तो महज एक बानगी है इस वार्ड में और भी कई समस्याएं हैं जिससे सभी जिम्मेदार लोग मुंह मोड़ के निकल जाते हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know