औरैया // अजीतमल में जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता अजीतमल के जनता इण्टर कालेज में कल से आरम्भ हुई जिसमें दो दिवसीय प्रतियोगिता में ब्लाक स्तर पर चयनित होकर आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया दौड़, कबड्डी, वॉलीबाल और ऊंची कूद में छात्र एवं छात्राओं ने स्थान पाने के लिए खूब जोर आजमाइश की इस दौरान आयोजक उनका हौसला बढ़ाते नजर आए खेत प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा रहा जिले की तीनों तहसील के ब्लाक स्तर पर खेलकर आए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया शुरुआत में तीन हजार मीटर जूनियर बालक वर्ग की दौड़ हुई जिसमें अजीतमल तहसील से अनुरुद्ध पाल प्रथम, धनीराम द्वितीय व औरैया तहसील के रविंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे तीन हजार मीटर जूनियर बालिका वर्ग में बिधूना तहसील की रिंकी शाक्य प्रथम, अजीतमल की चांदनी द्वितीय व नीशू तृतीय स्थान पर रहीं 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में अजीतमल की वंदना प्रथम, बिधूना की रिंकी शाक्य द्वितीय व अजीतमल की ममता तृतीय स्थान पर रहीं लंबीकूद बालिका जूनियर में औरैया की अंशिका पाल प्रथम, अजीतमल की अनामिका द्वितीय व अनुष्का चौहान तृतीय स्थान पर रहीं जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता में बिधूना की टीम ने अजीतमल को हराकर जीत हासिल की जूनियर बालिका खोvखो प्रतियोगिता में अजीतमल की टीम ने औरैया को पछाड़कर जीत हासिल की सब जूनियर बालिका कबड्डी में बिधूना ने अजीतमल को हराया तो वही बालक जूनियर में अजीतमल की टीम ने बिधूना को पछाड़कर जीत हासिल की इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णमोहन उपाध्याय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया निर्णायक के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक अनवर वारसी, व्यायाम शिक्षक होशियार सिंह राजपूत, कोच मनीष मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know