अम्बेडकर नगर/आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना अन्तर्गत बढ़या में स्व० पंडित ईश्वर दत्त पांडे की बहुत ही धूमधाम से पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भालचंद्र त्रिपाठी कवि और विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचंद्र जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अतरौलिया उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि भालचंद्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय पंडित ईश्वर दत्त पांडेय का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सभी को उनके जीवन से सीख लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रामचंद जयसवाल ने कहा कि स्व० पंडित ईश्वर दत्त पांडेय हमेशा लोगों की मदद करते आए। उन्होंने अपने जीवन में गरीबों और असहायों की हमेशा मदद की। हम जब उनके कार्यों को याद करते हैं तो हम लोगों को लगता है कि हमने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया जो सदियों में पैदा होते हैं। स्व० पंडित ईश्वर दत्त पांडेय के पुत्र व वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नाथ पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पिताजी ने लोगों को हमेशा सही कार्य करने का संदेश दिया। हमारे पिताजी ने बढ़या बाजार का सृजन किया। जहां आसपास कई किलोमीटर तक कोई दुकान नहीं थी वहां पर हमारे पिताजी ने एक बड़ी बाजार का सृजन करके दिखाया। आज हम लोगों को यह सोचकर बड़ा ही दुख होता है कि पिताजी हमारे बीच नहीं रहे और उनके किए गए इस कार्य की स्मृति के लिए किसी भी नेता द्वारा किसी प्रकार का कोई निर्माण भी नहीं करवाया गया। उन्होंने अपने पिता के जीवन की एक घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक बार की बात है हमारे घर पर एक पंडित जी भिक्षा हेतु आए। हमारे परिवार के सभी लोग खाना खा चुके थे और हमारे पिताजी के सामने खाने की थाली लगी थी। पंडित जी को देखते ही हमारे पिताजी ने अपने आगे की थाली को उठाकर पंडित जी को परोस दिया ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे हमारे पिताजी। ऐसे व्यक्ति की स्मृति के लिए किसी नेता द्वारा किसी प्रकार का कार्य ना किया जाना यह हमारे क्षेत्र के लिए बड़ा ही दुर्भाग्य है।
प्रणेता पंडित ईश्वर दत्त पांडेय की धूमधाम से मनाई गई पुण्यतिथि
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know