*कल रात से अंधेरे से छाया पूरा गांव।*
*मिल्कीपुर।*
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हैरिग्टनगंज विधुत उपकेन्द्र पर कल से लाईट से सभी फिडर बंद है , ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान खेत की सिंचाई के लिए किसान विधुत उपकेन्द्र पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन किसानों को को भी सूचना नहीं मिल रही है।
हैरिग्टनगंज विधुत उपकेन्द्र पर 21 घंटे से मेन लाइन ब्रेकडाउन में बंद है जिसकी सूचना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने दी है और अभी तक बनने का कोई उम्मीद नहीं है।
यहां तक एक तरफ ऊर्जा मंत्री कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में सूर्यास्त से सूर्य उदय तक लाईट कटनी नहीं चाहिए लेकिन यही पर देखने को मिल रहा है कि गांव में लगभग 21 घंटे से बाधित हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लाईन ठीक रहने पर भी दिन सही समय पर बिजली नहीं मिलती है वहीं दूसरी तरफ कुमारगंज विधुत केन्द्र से लाईट को रोस्टिंग में चलाई जाती है वहीं भी रोस्टिंग समय लगभग 3-3 घंटे की रोस्टिंग रहती है।
इस समय किसानों को खेत की सिंचाई के लिए हो रही है परेशानी समय से खेत की सिंचाई न होने पर गेहूं की बोआई में होगी देरी किसान को समय से बुवाई न होने पर अगले पसल के लिए भी हो सकता है नुकसान।
विधुत विभाग के को भी कर्मचारी लाईट सही नहीं करने को हो रहे हैं तैयार, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है 21 घंटे बाद आज लाईट मिली है।वो भी कुछ गांव में लाईट सही न होने की सूचना भी मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know