मुख्यमंत्री का जनपद शामली भ्रमण
जनपद शामली में 426 करोड़ रु0 लागत की
114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
यह परियोजनाएं जनपद में विकास का एक नया आयाम स्थापित करेंगी,
यहां की जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगी: मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में वाह्य एवं आन्तरिक सुरक्षा
को सुदृढ़ बनाया गया, उनके मार्गदर्शन में देश विकास,
शान्ति, समृद्धि एवं सौहार्द के मार्ग पर निरन्तर आगे बढ़ रहा
प्रदेश सरकार द्वारा शामली की जनता की मांग पर
पुलिस चौकी के सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण
250 करोड़ रु0 की लागत से पी0ए0सी0 की बटालियन की आधारशिला
रखी जा रही, जिसमें 1,278 पी0ए0सी0 के जवान निवास करेंगे
जनपद शामली के निवासियों को सुचारु बिजली आपूर्ति हेतु 800 करोड़ रु0
की लागत से एक विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना की जा रही
जनपद शामली में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य तेजी से हो रहा,
इसके निर्माण से यहां की जनता को इलाज के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा
कैराना में शामली बाइपास का निर्माण किया गया,
जिससे जनता को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी
प्रदेश सरकार कैराना के व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध
कानून से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
की जाएगी, ऐसे लोगों की मारीच और सुबाहु की तरह दुर्गति होगी
पलायन के बाद वापस आए व्यापारियों ने कैराना में निवेश
कर व्यापारिक गतिविधियांे को बढ़ाने का कार्य किया
जिन व्यापारियों के घर में जनहानि एवं धनहानि हुई थी,
प्रशासन को उन्हें मुआवजा प्रदान करने के निर्देश
जनप्रतिनिधियों द्वारा शामली में एक औद्योगिक केन्द्र स्थापित करने की मांग
की गई, उसे प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाएगी
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों
को स्वीकृति-पत्र, प्रमाण-पत्र एवं चेक वितरित किए
लखनऊ: 08 नवम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद शामली में 426 करोड़ रुपये लागत की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें पॉलीटेक्निक, आई0टी0आई0, पेयजल सहित अन्य परियोजनाएं सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, वह जनपद में विकास का एक नया आयाम स्थापित करेंगी। यह विकास परियोजनाएं यहां की जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश की अस्मिता को बनाए रखेगी। किसी भी प्रकार की अराजकता की स्थिति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में वाह्य एवं आन्तरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाया गया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश विकास, शान्ति, समृद्धि एवं सौहार्द के मार्ग पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में बिना भेदभाव के सभी के साथ गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब, किसान, महिला, नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों को प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कैराना के पूर्व सांसद श्री हुकुम सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी विकास की सोच को आगे बढ़ाने के लिए यहां विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा यहां की जनता की मांग पर पुलिस चौकी के सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां 250 करोड़ रुपये की लागत से पी0ए0सी0 की बटालियन की आधारशिला रखी जा रही है, जिसमें 1,278 पी0ए0सी0 के जवान निवास करेंगे। पी0ए0सी0 यहां पर किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए एवं यहां के प्रत्येक नागरिकों के मन में सुरक्षा का विश्वास दिला सकेगी। प्रदेश सरकार अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। कैराना के व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। जनता की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानून से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की मारीच और सुबाहु की तरह दुर्गति होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद शामली के निवासियों को सुचारु बिजली आपूर्ति हेतु 800 करोड़ रुपये की लागत से एक विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना की जा रही है। जनपद शामली में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य तेजी से हो रहा है। इसके निर्माण से यहां की जनता को इलाज के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। कोरोना कालखण्ड के दौरान यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। कैराना में शामली बाइपास का निर्माण किया गया है, जिससे जनता को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार नौजवानों को बिना भेदभाव के नौकरी व रोजगार प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश निरन्तर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, प्रत्येक गरीब को शौचालय, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का 36,000 करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया। प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को लाभान्वित किया है। इसके तहत प्रत्येक किसान के खाते में 6,000 रुपये वार्षिक धनराशि अन्तरित की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद कैराना में व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। पलायन के बाद वापस आए व्यापारियों ने यहां पर निवेश कर व्यापारिक गतिविधियांे को बढ़ाने का कार्य किया है। जिन व्यापारियों के घर में जनहानि एवं धनहानि हुई थी, उन्हें मुआवजा प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पहचान को बनाए रखना होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान व लोग मेहनती हैं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ यहां की जनता को मिल रहा है, यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। जनप्रतिनिधियों द्वारा शामली में एक औद्योगिक केन्द्र स्थापित करने की मांग की गई है। उसे प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, प्रमाण-पत्र एवं चेक वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान गन्ना विकास मंत्री श्री सुरेश राणा, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know