औरैया // बेला स्थित उप मंडी समिति परिसर मे जगह जगह कूडे का ढेर एवं गन्दगी फैली पड़ी है जिससे किसानों को वहाँ पर आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब कि जिला प्रशासन द्वारा सभी क्रय केन्द्रों पर साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिए गए है बेला केन्द्र पर जब भी किसान पहुँचते है उन्हें सर्वप्रथम गन्दगी से दो चार होना पड़ता है जगह जगह बड़ी बड़ी जंगली घास जमी हुई है पानी पीने वाले नल भी पूरी तरह गन्दगी एवं घास से पटे पड़े है किसानों का कहना है कि पीने वाले नल के पास भी साफ सफाई नहीं है इस तरह यहाँ किसान अपनी प्यास बुझाने की जगह बीमार हो जाएंगे जबकि किसानों से साफ सफाई के नाम पर सुविधा शुल्क बराबर वसूला जाता है फिर भी किसानों को गंदगी में खड़े होकर धान तुलाना एवं पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है इसके अलावा किसानों को सही समय पर सही जानकारी भी नहीं उपलब्ध करायी जाती है किसानों द्वारा जब धान खरीद करने की प्रक्रिया के बारे में केन्द्र के किसी कर्मचारी द्वारा पूछा जाता है तो किसानो को संतोष जनक उत्तर भी नहीं दिया जाता है हालाँकि की कुछ किसान केन्द्र प्रभारी की प्रतिक्रिया पर सन्तुष्ट भी दिखे क्रय केंद्र पर धान की खरीद भी सामान्य दिखी एवं इक्का दुक्का ही किसान केन्द्र पर दिखे इसके विपरीत आढ़तियों के पास किसानों की लम्बी लम्बी कतार लगी होने के साथ ऊँचे ऊँचे ढेर लगे हुए है इससे किसानों में आक्रोश है किसानों ने केन्द्र प्रभारी आराधना गिरि एवं जिला प्रशासन से केन्द्र पर साफ सफाई की माँग करते हुए खरीद में तेजी लाने की माँग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know