औरैया // दिबियापुर में करीब एक माह पहले मंडी समिति में खुले धान क्रय केंद्र का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है शनिवार को यहाँ पूरे दिन धान नहीं खरीदा गया टोकन लेकर किसान केन्द्र पर भटकते रहे किसानों ने धान खरीद शुरू कराए जाने की मांग की है मंडी समिति में धान लेकर आने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है एक माह पहले दिबियापुर मंडी समिति में दूसरा क्रय केन्द्र खोला गया था यहाँ पर केंद्र प्रभारी कृपाशंकर थे लेकिन शुरूआत से ही इस केंद्र पर धान खरीद में शिकायतें आने लगीं एसडीएम औरैया ने भी यहां पहुंचकर धान खरीद में सुधार लाने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद भी धान खरीद में सुधार नहीं हुआ पूरे सप्ताह भर धान खरीद बाधित रही किसानों के अनुसार 23 नवंबर को प्रभारी के मीटिंग में व्यस्तता होने के कारण, 24 को अवकाश होने के कारण इक्का दुक्का किसानों का ही धान खरीदा गया 25 को तौल हुई 26 को भी एक ट्राली धान की ही मात्र तौल की गयी शनिवार को भी सुबह के समय एक ट्राली धान की तौल होने के बाद क्रय केंद्र पर धान खरीद बंद रही। वहीं 24 नवंबर से गहेसर निवासी रामलखन, 25 नवंबर से खजुवैया निवासी रामसंपत्ति,कई किसान 26 नवंबर से, कई किसान 27 नवंबर से धान की बिक्री के लिए केंद्र पर डटे हैं किसानों के अनुसार उन लोगों ने टोकन लिए थे इसके बाबजूद भी निर्धारित तिथि पर ही वह लोग केंद्र पर पहुंचे और उनका धान नहीं लिया गया उन्हें परेशान होना पड़ रहा है इस संबंध में डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर का कहना है कि केंद्र की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं देर शाम तक केंद्र प्रभारी बदलने के लिए पत्र तैयार कर लिया गया है पीसीएफ केंद्रों पर कम खरीद पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने नाराजगी जताकर केंद्र प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए एवं डिप्टी आरएमओ सुधांशू शेखर ने बताया कि क्रय केंद्रों का समय समय पर अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं किसानों को केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कई केन्द्र प्रभारी द्वारा अभी भी मनमानी जारी है ऐसे केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know