जलालपुर अंबेडकर नगर
खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का साधन है ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाएं समुचित ध्यान दिए जाने पर विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकती हैं खेल स्पर्धा जैसे आयोजन इसी कड़ी में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का माध्यम है। यह उद्गार खेल महोत्सव के तहत सांसद खेल स्पर्धा अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडे ने व्यक्त किए।17 और 18 नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में वालीबॉल एथलेटिक्स और कबड्डी की टीमों के मध्य ब्लॉक स्तर पर क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा रहे है। जिसमे क्वालीफाइंग राउंड के विजेता अंबेडकरनगर एकलव्य स्टेडियम में अन्य ब्लॉक की टीमों के साथ फाइनल के लिए खेलेंगे। प्रतियोगिता स्थल पर ही आधार कार्ड के आधार पर खिलाड़ियों को एंट्री दी जा रही है।सांसद स्पर्धा खेलों के जलालपुर ब्लॉक संयोजक पंकज वर्मा के संयोजन में चल रही खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव,नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, केके मिश्र,अरविंद पांडेय,कृष्ण गोपाल कसौधन,देवेश मिश्र,डॉ. योगेश उपाध्याय,केशव श्रीवास्तव, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know