मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी मेले का किया समापन 
     
         गिरजा शंकर विद्यार्थी
अम्बेडकरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खादी ग्रामों उद्योग द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी मेले का आज मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा समापन किया गया ।मेले की स्वच्छता और भव्यता को देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने काफी प्रसन्नता जाहिर किया, व्यापारियों के मांग को देखते हुए व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के निवेदन पर मेले को 10 दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने बढ़ा दिया।व्यापारियों ने बताया कि अंबेडकरनगर जैसा रिस्पांस उनको अभी तक किसी और जनपद में नहीं मिल पाया बिक्री अच्छी है इसलिए मेले की समय सीमा बढ़ाया जाए कुछ व्यापारियों ने तो 7 दिन के अंदर ही तीन लाख से अधिक का व्यापार कर लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी दुकानों पर जाकर उनकी बिक्री व उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त किया। चार वरिष्ठ उद्यमी जिनकी सेल तीन लाख से अधिक था उनको मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि पहली बार ऐसे मेले का आयोजन किया गया है।वही व्यापारियों की मांग को देखते हुए प्रतिवर्ष ऐसी प्रदर्शनी लगवाने का प्रयास करूंगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने