NCR News:दिल्ली और उसके आसपास की हवा में पॉल्यूशन लेवल बेहद बढ़ जाने का असर NCR भी दिखाई दिया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की चेतावनी के बाद हरियाणा के NCR से जुड़े जिलों में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और झज्जर जिलों में 17 नवंबर तक स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद रखने का आदेश जारी किया है।हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी कार्यालयों को भी अधिक से अधिक काम घर से कराने के लिए कहा है। साथ ही सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या 30 % तक कम करने की अपील जनता से की है। दिल्ली इससे पहले ही स्कूलों के एक सप्ताह के लिए बंद कर चुका है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम का आदेश दे चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know