**संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
अयोध्या ...

राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था.. 

दीपोत्सव को लेकर रामनगरी अयोध्या में जिला प्रशासन एवं  पुलिस प्रशासन की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है। मंगलवार 2 नवम्बर धनतेरस से लेकर चार नवंबर दीपावली तक रामनगरी की ओर यातायात परिवर्तित रहेगा इसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स के जवान के साथ पीएसी व सीआरपीएफ के जवान भी अयोध्या दीपोत्सव की सुरक्षा हेतु अयोध्या के सभी प्रमुख जगहों पर तैनात किया गया है | सोमवार को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल और आईजी रेंज के.पी .सिंह ने दीपोत्सव को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित किया। उच्चाधिकारियों ने कहाकि आगामी तीन नवंबर के दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल पर पासधारकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। राम की पौड़ी पर झांकी रिहर्सल, लेजर लाइट शो, कलाकृति आदि की तैयारियों के चलते बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया गया है। दीपोत्सव को लेकर अयोध्या की ओर यातायात परिवर्तित रहेगा। सीमा पर बैरीकेडिग लगाते हुए प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। पड़ोसी जिलों से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट करने पर भी समीक्षा हुई। हाईवे पर आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। अयोध्या दीपोत्सव मेले में आने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए वीआईपी सेल बनाने का निर्देश दिया गया। आईजी रेंज ने अन्य जिलों से आए पुलिस अधिकारियों को अयोध्या की सीमा पर निरंतर चेकिग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि आसपास के गांवों सहित होटल, आश्रय स्थलों, रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी चेकिग अभियान चलाया जाए। दीपोत्सव के साथ चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा तथा कार्तिक पूर्णिमा मेले के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने