पटना का महेंद्रू, संदलपुर, बाजारसमिति और पीएमसीएच के आसपास का इलाका डेंगू का नया हॉट स्पॉट बन गया है। सोमवार को इन इलाके से सात नए डेंगू संक्रमित मिले। शहर का इंद्रपुरी, पुनाईचक, कंकड़बाग, राजीवनगर-दीघा, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, बेऊर, पटन सिटी आदि पहले से ही डेंगू प्रभावित क्षेत्र में शामिल हैं। उधर, सोमवार को भिखना पहाड़ी, जीएम रोड, त्रिपोलिया, रामकृष्णानगर, पीएमसीएच के एक-एक डेंगू पीड़ित मिले। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि पटना का अब कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा है जहां डेंगू अपना पांव नहीं पसारा हो। बताया कि हर मोहल्ले से अब नियमित रूप से डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 249 तक पहुंच गई।
पटना सिटी के बाद महेंद्रू-पीएमसीएच का इलाका बना डेंगू का हॉट स्पॉट
ब्यूरो चीफ महोबा नीरज कुशवाहा
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know